Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधहल्द्वानी:हंसपुरखत्ता के घने जंगलों से होकर की जा रही कच्ची शराब की...

हल्द्वानी:हंसपुरखत्ता के घने जंगलों से होकर की जा रही कच्ची शराब की तस्करी में 1 व्यक्ति गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हंसपुरखत्ता को जाने वाले जंगल मार्ग से सरोजा, नानकमत्ता उधमसिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 95 पाउच अवैध कच्ची शराब मय वाहन मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 से ही शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध थाना चोरगलिया में धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस दौरान पुलिस टीम में का.नापु भारत भूषण, का. नापु दिलीप कुमार,का.नापु वीरेंद्र राणा रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें