Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनैनीताल : पुलिस ने डॉन बॉस्को स्कूल ज्योलीकोट में जाकर स्कूली बच्चों...

नैनीताल : पुलिस ने डॉन बॉस्को स्कूल ज्योलीकोट में जाकर स्कूली बच्चों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुण

नैनीताल ::- गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अशोक कुमार (आईपीएस) पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशों के क्रम में पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद स्तर पर जनपद कई स्कूलों में अध्ययनरत स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं को Self Defence तकनीक से लैस करने के लिए जनपद स्तर पर महिला सुरक्षा पुलिस की टीम का गठन किया गया है।
जिनके द्वारा स्कूल,कॉलेजो में जाकर छात्राओं को (Self Defence) आत्मा रक्षा तकनीक में भी निपुण बनाने का अभियान जारी किया गया है।



इसी क्रम में मंगलवार को विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी कुशल पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलीकोट द्वारा महिला सुरक्षा टीम की सदस्या महिला आरक्षी उमा टम्टा,महेंद्र सिंह भाकुनी, वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक, कराटे एसोसिएशन हल्द्वानी के माध्यम से अध्ययनरत स्कूली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस “जूडो,कराटे” का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे वह स्वयं सशक्त बनकर स्वयं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार, छेड़खानी की घटनाओं एवम आपातकालीन स्थिति मे स्वयं का सुरक्षित बचाव करने में सक्षम बन सके।

इस दौरान चौकी प्रभारी ज्योलिकोट द्वारा छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में बढ़ रहे साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक करते हुए राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, पुलिस आपातकालीन नंबर डायल 112 एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए नशीले मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस सशक्त रूप से कार्य कर रही है अतः किसी भी परिस्थिति में आपातकालीन नंबर डायल 112 पर कॉल कर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

– उपरोक्त सेल्फ डिफेंसिंग एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चौकी ज्योलिकोट में नियुक्त आरक्षी मब्बू मिया द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप के तहत आम जनमानस को मुहैया कराई जा रही विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं सहित गौरा शक्ति ऐप कार्ययोजना के बारे में जागरूक किया गया तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड करवाकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया जिससे वह किसी भी आपातकालीन स्थिति में 🆘 बटन को दबाकर त्वरित पुलिस सहायता प्राप्त कर सकें।

– इस दौरान महिला सुरक्षा टीम की सदस्या महिला आरक्षी उमा टम्टा द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधित अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें