पीएचडी व एमफिल की ऑनलाइन हो सकेगी मौखिक परीक्षा। इस संबंध में यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश प्रेषित कर दिए है। यूजीसी से जुड़ी यह बड़ी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कहा है कि पीएचडी व एमफिल की मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है, लेकिन संस्थानों को इससे जुड़े रिकार्ड को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
यूजीसी ने यह फैसला इस वजह से लिया कि जब इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि पीएचडी और एमफिल की मौखिक परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजन के दौरान तय मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है। साथ ही इसे ऑफलाइन आयोजित करने की भी मांग की गई थी। हालांकि यूजीसी ने कहा कि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी मोड में आयोजित किया जा सकता है। लेकिन जिस भी तकनीक के माध्यम से आनलाइन परीक्षा आयोजित की जाए, उसका रिकार्ड पूरी तरीके से सुरक्षित रखा जाए। जिसके लिए यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश भी दिए हैं।