Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : 01 किलो 390 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

नैनीताल : 01 किलो 390 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

नैनीताल ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर ,भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम एवं उनकी एन्टी ड्रग्स टीम एवं एसओजी द्वारा ड्रग्स,स्मैक एवं चरस के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये की जा रही है।

इस दौरान चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है ।

थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस टीम स्टेडियम गौलापार के पास चैकिंग कर रही थी 01 व्यक्ति संदिग्ध जो कि पुलिस टीम को देखकर रूक गया तथा वापस मुङकर चलने लगा ,शक होने पर उ.नि फिरोज आलम द्वारा उक्त व्यक्ति के थैले को खोलकर चैक करने पर कुल 132 रॉड जो प्रत्येक राड को अलग-अलग पन्नी से धूप बत्तीनुमा पैक किया गया था।

युवक लालच में आकर मुनाफे के चक्कर में चरस सस्ते दामों में खरीद कर लाता था जिसे आज महगें दामों में बेचनेजा रहा था।

इस दौरान युवक के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी

राजू साह निवासी ग्राम पोखरिया राय पो.थाना चनपटिया जिला बेतिया बिहार।

बरामदगी माल
01 किलो 390 ग्राम चरस

गिरफ्तारी पुलिस टीम
फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना ( काठगोदाम)
हे.का त्रिलोक सिंह (एसओजी)
का. अशोक रावत (एसओजी)
का.चन्दर सांमत ( काठगोदाम )

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें