Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : 2 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा : 2 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेन्टों में शराब पीने, पिलाने व बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के लिए नियमित रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सोमवार को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जमरानी बैंड के पास भूपेंद्र कुमार उर्फ भोपाल अपनी परचून,चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाए जाने व कब्जे से 2 पेटी अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त भूपेंद्र कुमार उर्फ भोपाल निवासी बखरिया टाना जमरानी बैंड अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।


पुलिस टीम –

1- हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह नेगी
2- कांस्टेबल धनी राम
3- होमगार्ड सुनील काण्डपाल

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें