Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : 4.75 ग्राम स्मैक के साथ 01 गिरफ्तार, बाइक सीज

अल्मोड़ा : 4.75 ग्राम स्मैक के साथ 01 गिरफ्तार, बाइक सीज

अल्मोड़ा ::- प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए समस्त थानाचौकी प्रभारियों व एसओजी,एएनटीएफ टीम को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कारगर कार्यवाही की जा रही हैं।

इस दौरान सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त नफीस अहमद उम्र 28 वर्ष के कब्जे से मोटर साइकिल सं. यूके -18- के – 2687 में 4.75 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर वाहन मो.सा को सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।



बरामदगी – 4.75 ग्राम स्मैक

कीमत – 47,500/-( सैंतालीस हजार पाँच सौ रुपये )

पुलिस टीम –

1. थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक
2. हे.कानि जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना भतरौजखान
3. कानि. संदीप मलिक, थाना भतरौजखान
4. कानि. नीरज शर्मा, थाना भतरौजखान

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें