Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : 2.507 किग्रा चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा : 2.507 किग्रा चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- नशा मुक्त अभियान के तहत समस्त सीओ,थाना प्रभारियों एवं एसओजी,एएनटीएफ टीम को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के लिए सख्त निर्देश दिये गये है।


इस दौरान विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व ओशीन जोशी, सीओ आँपरेशन के नेतृत्व में एसओजी,एएनटीएफ की ठोस सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं जनपद एसओजी,एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लोधिया बैरियर से क्वारब की ओर जा रहे अभियुक्त जीवन सिंह उम्र 47 वर्ष के कब्जे से 1.303 किग्रा व अभियुक्त प्रकाश सिंह बिष्ट उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 1.204 किग्रा अवैध चरस, कुल- 2.507 किग्रा चरस व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद जिसकी कीमत – 2,50,700/- रुपये (दो लाख, पचास हजार, सात सौ रुपए) है कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इस दौरान मामले में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी अपने आस-पास के गाँवो से चरस इकट्ठा करके तराई की तरफ ले जाकर थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक मुनाफा कमाना चाहते थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।

इस दौरान पुलिस टीम प्रभारी चौकी बेस कृष्ण कुमार,प्रभारी एसओजी सुनील धानिक,प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती,कानि.राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ, कानि.पवन थ्वाल, एसओजी,एएनटीएफ,कानि. हरदीप सिंह रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें