Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा :18.911 कि.ग्रा.गांजा के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार

अल्मोड़ा :18.911 कि.ग्रा.गांजा के साथ 2 तस्कर हुए गिरफ्तार

अल्मोड़ा ::- रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही नशामुक्त अल्मोड़ा को अपनी प्राथमिकता में रखते हुए समस्त सीओ,थाना,चौकी,एसओजी, एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

इस दौरान सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल 3बीएस 4434 को रोककर चैक किया, जिसमें बैठे 2 व्यक्तियों के कब्जे से 2 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 18.911 कि0ग्रा0 गांजा बरामद होने पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नवसृजित थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।

मामले में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने बताया कि दोनों तस्कर गांजे को पौड़ी जनपद क्षेत्र से एकत्र कर मेरठ की ओर ले जा रहे थे, तस्करों का उद्देश्य गांजे की छोटी छोटी पुड़िया युवाओं में बेचकर उनको नशे के जाल में फंसाना व अधिक लाभ अर्जित करना था।

अभियुक्तों का विवरण –
1- शुभम कुमार उम्र-26 वर्ष पुत्र तिमराज सिंह निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश ।
2- नीरज चौहान उम्र-36 वर्ष पुत्र तेजेन्द्र सिंह चौहान निवासी मेरठ उ.प्र.।
बरामदगी- कुल 18.911 कि.ग्रा.गांजा
कीमत- 2,83,665 रु.

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें