अल्मोड़ा ::- प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए समस्त थाना,चौकी प्रभारियों व एसओजी,एएनटीएफ टीम को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
इस दौरान तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व ओशीन जोशी सीओ आँप्स के नेतृत्व,मार्गदर्शन में जनपद की एसओजी,एएनटीएफ की सूचना पर थाना सल्ट पुलिस व एसओजी,एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा डोटियाल तिराहा सल्ट पर रात्रि चैकिंग के दौरान अभियुक्त गुरदेव सिंह उम्र 30 वर्ष व मलकीत सिंह उम्र 24 वर्ष को वाहन मोटर साइकिल संख्या- यूके-18 पी-0818 में कुल 22.500 किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत – 3,37,500/- रुपये (तीन लाख, सैतीस हजार, पाँच सौ रुपये) परिवहन करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अवैध गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल को सीज किया गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियुक्तगण उपरोक्त सराईखेत, ईकूखेत व गाजर के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर काशीपुर की ओर बेचने के लिए ले जा रहे थे, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। इनका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट, अजेन्द्र प्रसाद
, हे.कानि संजू कुमार, थाना सल्ट,कानि, मनमोहन सिंह, एसओजी,एएनटीएफ अल्मोड़ा,कानि.भूपेन्द्र पाल, एसओजी,एएनटीएफ,कानि. चालक मदन सिंह, थाना सल्ट रहें।