अल्मोड़ा:::- पूर्व छात्रसंघ उपसचिव और समाजसेवी गोकुल सिंह खनी ने सोच संस्था द्वारा मासिक धर्म विषय पर किए जा रहे कार्यों को देखते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर सोच संस्था को सैनिटरी पैड की एक पेटी दान स्वरूप दी।
इस अवसर पर गोकुल ने कहा की सोच संस्था महिला सशक्तिकरण और महिला स्वास्थ्य को लेकर गांवों और स्कूलों में जाकर लगातार कार्य कर रही है जिसे देखते हुए उन्होंने भी अपनी ओर से एक छोटा सा सहयोग संस्था को किया है। साथ ही उन्होंने सभी से संस्था को अपने स्तर पर सहयोग करने की भी अपील की।
इस मौके पर राहुल जोशी ने संस्था की ओर से गोकुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके द्वारा संस्था को किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
इस मौके पर आशीष, मयंक, प्रियंका, दीपाली, हिमांशी, विद्या, ऋतिक और संदीप भी मौजूद रहे।