Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा :डायड अल्मोड़ा में दो दिवसीय बालिका पंचायत का आयोजन,विभिन्न विद्यालयों की...

अल्मोड़ा :डायड अल्मोड़ा में दो दिवसीय बालिका पंचायत का आयोजन,विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा किया गया प्रतिभाग

अल्मोड़ा:::- डायड अल्मोड़ा में दो दिवसीय बालिका पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हमारी चेली हमारी पहचान थीम के अंतर्गत बालिकाओं की अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम रखे गए हैं इन कार्यक्रमों में मंगल गीत गायन ,लोक वाद्य यंत्र ,लोक नृत्य,ऐपण, कवि सम्मेलन जैसे कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इन कार्यक्रमों में अल्मोड़ा जनपद के विकास खंडों के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसएसजे विश्वविद्यालय की बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष व संकायाध्यक्ष प्रो.भीमा मनराल द्वारा बच्चों को विशेषकर लड़कियों को जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डायट के प्राचार्य डॉ.जीजी गोस्वामी द्वारा किया गया किया गया। बालिका पंचायत कार्यक्रम की समन्वयक डॉ.दीपा जलाल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करना है। बालिकाएं जो कि हमारी संस्कृति के संवर्धन और संवाहक है उन्हें हमारे रीति-रिवाजों तथा सांस्कृतिक धरोहरों से रूबरू कराना तथा उनके प्रति रुचि पैदा करना है।


इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में नीलम नेगी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या द्वारा भी लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा तनुजा जोशी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा भी ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा बालिकाओं के विकास को किस तरह बढ़ाया जा सकता है इस पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सरिता पांडे तथा डॉ.विद्या कर्नाटक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ सरिता पांडे के द्वारा विभिन्न अतिथियों का स्वागत किया गया वो बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया तथा विद्या कर्नाटक द्वारा बालिका पंचायत कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में शशि जोशी ,यशोदा कांडपाल ,मीनाक्षी उपरेती शिवानी ,मनीषा भट्ट ,मोनिका बिष्ट, भूमिका पंत निर्णायक के रूप में शामिल थे।डॉ.हेम जोशी,डॉ.प्रकाश पंत, अशोक बनकोटी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें