अल्मोड़ा ::- नशे के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाने के पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद के क्षेत्राधिकारियों व समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान विमल प्रसाद सीओ के नेतृत्व में शनिवार को थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह की पुलिस टीम ने रात्रि के समय चैकिंग के दौरान पौधार मेरधुरा क्षेत्र में वाहन सं. यूपी 02डी 3565 मारुति 800 कार को रुकने का इशारा किया गया, चालक पुलिस को देखकर वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फारर हो गया। पुलिस द्वारा अज्ञात कार को चैक किया गया जिसमें से 19 पेटियों में 228 बोतल (कीमत 72,960 रु.) देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद करते हुए, थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। फरार चालक मनोज कुमार निवासी ढौरा के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मोरनौला संजय जोशी, कानि. देवराज सिंह, कानि. मनोज कोहली, कानि. दीपक मेहरा, कानि. यशवन्त सिंह शामिल रहे।