Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : 11 लाख से अधिक की 155 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब...

अल्मोड़ा : 11 लाख से अधिक की 155 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

अल्मोड़ा ::- रचिता जुयाल एसएसपी द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना,चौकी व एसओजी,एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान सीओ विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में रविवार को जनपद की एसओजी,एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए लमगड़ा, मोरनौला क्षेत्र में चैंकिग के दौरान शहरफाटक की तरफ से आ रही एक पिकप को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप चालक तेजी से वाहन को धौलकड़िया की ओर ले गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन का पीछा किया गया तो चालक कुछ दूरी पर अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा चालक की खोजबीन की गयी लेकिन पकड़ में नही आया। वाहन संख्या- यूके – 04 सीए 9034 पिकप की तलाशी लेने पर पिकप से कुल 155 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। जिस पर थाना लमगड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी सुनील धानिक ने बताया कि चौकी मोरनौला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान शहरफाटक की ओर से आ रहे एक पिकप को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अपने वाहन को तेजी से आगे की तरफ ले गया, जिसका पीछा किया गया लेकिन चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया था, पिकप की तलाशी लेने पर 155 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाएगा।

बरामदगी –
155 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्राण्ड (कुल 1,116 बोतल, 288 अध्धे व 2400 पव्वे जिसकी कीमत – 11,03,880/-(ग्यारह लाख, तीन हजार, आठ सौ अस्सी रुपये)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें