हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट एसएसपी के सफल निर्देशन में जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी द्वारा थाना पुलिस टीम के साथ रात्रि में चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही
इस दौरान बुधवार को गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी मंडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र में देर रात देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान अभियुक्त वत्सल बिष्ट को चोरी छिपे 10 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नशा करता है अधिक पैसा कमाने के लिए अवैध तस्करी करता है इससे पूर्व भी आरोपी को पुलिस द्वारा कई बार अवैध नशे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
1. गुलाब सिंह कंबोज, प्रभारी चौकी मंडी।
2. कानि. ललित मेहरा।
3. कानि. अरुण राठौर।