अल्मोड़ा ::- जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित कुमार लोहनी ने बताया कि अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के निर्देशानुसार पर्यटन विभाग द्वारा जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत क्षेत्रान्तर्गत संचालित होम स्टे संचालकों को 5 दिवसीय सामान्य/व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के रानीखेत व उसके आस-पास के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त होम स्टे संचालक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने के लिए अपना आवेदन 15 मई तक किसी भी कार्य दिवस पर जिला पर्यटन विकास कार्यालय अल्मोड़ा एवं पर्यटन कार्यालय रानीखेत में एवं कार्यालय की ई-मेल आई0डी0 regionaltouristoffice@gmail.com में जमा कर सकते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त प्राप्त होने वाला प्रमाण पत्र होम स्टे नवीनीकरण के समय कार्यालय को उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न. 9540784769 पर सम्पर्क किया जा सकता है।