Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबागेश्वर :फायर टीम द्वारा वाहन पलटने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर...

बागेश्वर :फायर टीम द्वारा वाहन पलटने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल

बागेश्वर ::- फायर टीम बागेश्वर द्वारा वाहन पलटने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घायलों को 108 के माधयम से इलाज के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल।

शनिवार को फायर स्टेशन बागेश्वर को छतीना बेंड (कांडा रोड) में गाड़ी पलटने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफएसएसओ बागेश्वर के नेत्रत्व में फायर यूनिट घटनास्थल पहुंचे। वहां मौके पर वाहन संख्या ( टेम्पो ट्रैबल्स ) यूके 14 ईटी -1383 दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड़ पर पलटी हुई थी जिस पर टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन व स्थल का निरीक्षण कर कोतवाली पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से 108 वाहन द्वारा घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर पहुँचाया गया। उक्त घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

टीम का विवरण

1.FSSO गोपाल सिंह रावत
2.LFM त्रिलोक राम
3.DVR चंद्र प्रकाश
4.FM. प्रकाश चंद्र


सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें