बागेश्वर ::- संवाद वैलफेयर सोसाइटी की ओर से करौली गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.डीपी जोशी ने किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारं। शिविर में करुली, चौरा, तुपेड, पल्सों, दोफाड, डुंगरी, अनगडी, दोया, चिदंग, हिर्मोली सहित आसपास के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ.एजल पटेल ने जाँच के बाद मरीजों को जरूरत के अनुसार आयुर्वेद की औषधि निशुल्क वितरित की। लंबे समय से क्षेत्र में वायरल फीवर के मामले लगातार बढ़ रहे थे। बच्चों में बुखार और खाँसी की सर्वाधिक मामले सामने आये हुए थे। जिसमें 4 बुजुर्ग महिलाओं को मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी। इनका उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जायेगा।
शिविर का आयोजन संवाद वैलफेयर सोसाइटी के संरक्षक जयंत सिंह भाकुनी, अध्यक्ष संतोष फुलारा, अंजू पांडे, मीनु तिवारी, भूपेश मिश्रा, करुली ग्राम प्रधान पंकज खेतवाल, डॉ.चंदन चौहान, अनूप कुमार, नीलम खत्री, डॉ. तान्या डोगरा, फर्मासिस प्रियंका के सहयोग से आयोजित किया गया।