Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यभीमताल : 135 साल पुराने डैम का बाहरी व आंतरिक संरचना पर...

भीमताल : 135 साल पुराने डैम का बाहरी व आंतरिक संरचना पर होगा विस्तृत अध्ययन- शासन ने जारी किये 99.40 लाख रुपये

भीमताल::- नगरी भीमताल झील के किनारे बने ब्रिटिशकालीन डैम की खूबसूरती व सुरक्षा को बरकरार रखने के लिये उत्तराखंड सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुए डैम की बाहरी व आंतरिक संरचना का विस्तृत अध्ययन करने को लेकर मंजूरी देते हुए करीब 99.40 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
भीमताल डैम के संबंध में पिछले 7 सालों से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी बार-बार शासन-प्रशासन को पत्राचार कर रहे 2018 में वो पीएम.ओ. से भी कार्यवाही करवा चुके है उसके बाद बीते वर्ष 2021अक्टूबर माह में शासन द्वारा गठित “डैम सेफ्टी रिव्यू पैनल” की तरफ से भौतिक निरीक्षण किया गया था पैनल द्वारा किये गये अध्ययन की रिपोर्ट में बताया गया की डैम की बाहरी व आंतरिक संरचना को लेकर विस्तृत अध्ययन किये जाने की जरूरत है जिसके बाद डिटेल रिपोर्ट को शासन में भेजा गया और आज आखिरकार शासन ने डैम के विस्तृत अध्ययन को लेकर एक बड़ी धनराशि स्वीकृत कर दी है। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता दिनेश सिंह ने बताया की डैम की बुनियादी मजबूती को लेकर विशेषज्ञों का पैनल डिटेल अध्ययन करेगा जिसमें डैम की आंतरिक संरचना एवं क्षमता पर गहनता से अध्ययन कर सुरक्षा उपायों को तलाशा जाएगा। दिनेश सिंह ने कहा डैम ब्रिटिशकालीन धरोहर है लिहाजा इसके हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जायेगी जिससे कि इसका अस्तित्व बरकरार रहे। उन्होंने बताया शासन से मिली मंजूरी के बाद अब टैंडर प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा जिससे जल्द से जल्द अपनी आयु पूर्ण कर चुके ब्रिटिश कालीन निर्मित भीमताल डैम का पूरा डिटेल में अध्ययन कराया जा सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें