भीमताल ::- सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने बताया जमीन चयन की कवायद साल भर पूर्व पूरी हो गयी थी, किंतु अधिकारियों के स्थानांतरण एवं विभागों की कार्यवाही ढीली होने के कारण मामला कागजों में रुका पड़ा है।
भीमताल नगर के नवनिर्वाचित वार्ड 3 के युवाओं एवं बच्चों के लिए वार्ड के अंतर्गत आज तक न ही खेलने का मैदान है और न ही खेल संसाधन है जिस कारण वार्ड के युवा-युवतियां और बच्चे बड़े मायूस रहते थे, जिसको लेकर पिछले 7 सालों से नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी इस समस्या को सुलझाने के लिए काफी प्रयासशील थे। मांग के परिणाम स्वरूप युवा कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने वार्ड का निरीक्षण साल भर पूर्व कर गैस गोदाम समीप वार्ड 3 बिलासपुर में संयुक्त कर जमीन का चयन कर लिया था, जिसमें राजस्व विभाग ने 0.040 हेक्टेयर जमीन युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने को कहीं थी, उक्त जगह व्यामशाला निर्माण होने से बिलासपुर, नौल, बिजरौली, शाह खोला, नौलधारा, वार्ड 3 के साथ-साथ विष्णु वाटिका, रामनिवास एवं पांडे गाँव आदि के युवाओं युवतियों एवं बच्चों को भी फायदा मिलेगा, किन्तु साल भर से जमीन हस्तांतरित की फाइल जिला प्रशासन एवं विभाग मध्य कार्यालय में रुकी पड़ी है। जिस कारण युवा कल्याण विभाग की व्यामशाला निर्माण कार्यवाही रुकी पड़ी है। आज पुनः मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी को ज्ञापन सौंपा और उनसे रुकी हुई मांग पर जल्द कागजी कार्यवाही पूर्ण कर खेल संसाधन उपलब्ध एवं व्यामशाला निर्माण कवायद शुरू करने कि मांग की है, ताकि जल्द खेल संसाधन विहीन नवनिर्वाचित वार्ड 3 को खेलने का स्थान मिल सके, मांग करने वालों में पवन जोशी, लाखन भगत, राहुल मेहता, हरेंद्र मेहता, मयंक भगत, मनीष बृजवासी, गौरव जोशी, नीरज जोशी, मयंक बिष्ट, मनीष मेहता आदि थे l
भीमताल : खेल संसाधन विहीन नवनिर्वाचित बिलासपुर, नौल, नौलधारा, बिजरौली व्यामशाला निर्माण की उठी माँग- समाजसेवी बृजवासी
सम्बंधित खबरें