Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यभीमताल : पर्यटन सड़क नौकुचियाताल इंटर लॉकिंग टाईल निर्माण,ड्रेनेज सिस्टम सुधार, साइड...

भीमताल : पर्यटन सड़क नौकुचियाताल इंटर लॉकिंग टाईल निर्माण,ड्रेनेज सिस्टम सुधार, साइड वॉल निर्माण एवं जल्द होगा डामरीकरण

भीमताल ::- नगर से जुड़ी पर्यटन सड़क नौकुचियाताल 6 किमी. में जगह-जगह मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त पड़ी हुई थी, यातायात के लिए सड़क पर बने गड्ढे एवं टूटी दीवारें बड़ा खतरा बनी थी, पैदल स्थानीय लोगों एवं यात्रियों के लिए सड़क पर चलना धूल एवं कीचड़ से दुश्वार हो गया था। आए दिन कई लोग चोटिल हो रहे थे। रोड किनारे बनी दुकाने एवं घर धूल से सन रहे थे जिससे बिलासपुर, नौल, नौलधारा, नौकुचियाताल एवं चनौती की आम जनता आए दिन परेशान रहते थे , मामले को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने जीतोड़ मेहनत की पिछले एक दशक में लोक निर्माण विभाग से लेकर, जिला प्रशासन, कुमाऊँ आयुक्त, लोक निर्माण सचिव, मुख्य सचिव उत्तराखंड, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री तक समस्या से उन्हें अवगत कराया। दर्जनों पत्र भेजकर समय-समय पर सड़क सिस्टम पर सुधार की मांग रखी।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग साल तीन साल में सड़क को ठीक भी करता था तो सड़क पर आने वाले नालों, नालियों के बरसाती पानी से बीच-बीच में कई जगह डामर पहली बरसात में ही उखड़ जाता था, ड्रेनेज सिस्टम के लिए ब्रजवासी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी द्वारा लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव देने के निर्देश दिलाये, उन्होंने क्षतिग्रस्त दीवारों के लिए जिलाधिकारी से लोक निर्माण विभाग के भेजे स्टीमेट पर बजट की मांग रखी साथ ही मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल से पिछले 5 सालों से डामरीकरण न हुए किमी 3,4 और 6 के लिए बजट की माँग की जिसके फलस्वरुप बजट पास हुआ और क्षतिग्रस्त दीवारों के निर्माण एवं सड़क पर तालाब बनने वाली जगह पर ड्रेनेज सिस्टम सुधार के लिए इंटर लॉक टाईल निर्माण कार्यवाही की शुरुआत हुई आगे जल्द ही प्रस्तावित डामरीकरण का कार्य होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें