Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबिग ब्रेकिंगः लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, आशीष मिश्र और...

बिग ब्रेकिंगः लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, आशीष मिश्र और उसके दोस्त के असलहों से चली थी गोली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा है। बताया जा रहा है कि जिस दिन लखीमपुर खीरी में हिंसा भड़की थी उस दिन जो गोली चली थी वह गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास टेनी के असलहे थे। इस दोनों के चार असलहों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसमें अंकित दास की रिपीटर गन, पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल और रिवाल्वर शामिल थी। पुलिस ने चारों असलहों की एफएसल रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में इन असलहों से फायरिंग की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी कोई भी अधिकारी बोलने से कतरा रहा है। अंकित दास व लतीफ ने SIT के सामने ही जान बचाने के लिए फायरिंग की बात स्वीकार की थी। आशीष की राइफल से फायरिंग होने की बात सूत्र कह रहे हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि आज शाम तक होने की संभावना है। 12 को कोर्ट में सुनवाई के चलते जल्द रिपोर्ट देने की बात कही गई थी। 8 जब्त मोबाइल की भी रिपोर्ट आ जाएगी। यह सभी रिपोर्ट 15 नवंबर तक आनी थी। यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने इसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट में भी किया है। 3 अक्टूबर को किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी और हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि हिंसा के दौरान किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था। इसमें एक पत्रकार भी मारा गया था। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें