Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़! सेना के दो...

बड़ी खबरः जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़! सेना के दो जवान शहीद, इलाके में इंटरनैट बैन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में सेना के दो जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। इस दौरान चार लोग जख्मी भी हुए हैं। वहीं कुछ आतंकियों के मारे जाने का भी अनुमान है। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है, सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। वहीं घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक खराब मौसम और लगातार बारिश के बीच यह मुठभेड़ हो रही है। जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में आतंकियों ने सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसके बाद यह इलाके में छुपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए लगातार यह ऑपरेशन जारी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें