नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज तक एफआईआर दर्ज हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी मामले की सुनवाई के दौरान दी। बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रविवार 23 अप्रैल 2023 को फिर से जंतर.मंतर पर धरना शुरू किया है। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इससे पहले, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अभिनव बिंद्रा समेत भारतीय खेल बिरादरी ने पहलवानों का समर्थन करते हुए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ‘त्वरित कार्रवाई’ की मांग की। ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के अलावा, मुक्केबाज निकहत जरीन, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, मदन लाल और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पहलवानों का समर्थन किया।