Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबड़ी खबरः गोल्डी बराड़ ने ली गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की...

बड़ी खबरः गोल्डी बराड़ ने ली गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की जिम्मेदारी! फेसबुक पर पोस्ट किया कबूलनामा, तिहाड़ जेल में हुआ था गैंगवार

नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल मंे हुए गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हो गई। खबरों के मुताबिक टिल्लू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गैंगस्टर गोल्डी ने फेसबुक पर पोस्ट करके कबूल किया है कि उसने ही टिल्लू की हत्या कराई है। गैंगस्टर गोल्डी ने लिखा कि आज जो दिल्ली की तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया का मर्डर हुआ है। वो हमारे भाई ने योगेश टुंडा और दीपक तीतर ने किया है। गोगी मान भाई के नुकसान में टिल्लू  ने जिम्मेदारी ली थी और ये शुरू से ही हमारे भाइयों  का दुश्मन था। आज गोगी मान ग्रुप वाले भाइयों का सिर ऊंचा कर दिया, बड़े भाई गोगी का बदला लेकर। उसने आगे लिखा कि और भी जो जिंदा रह गए हैं, उनका नंबर भी जल्द आएगा। जिस किसी का भी हाथ है, हमारे किसी भाई के नुकसान में उसे जल्द मौत के घाट उतारा जाएगा। बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार हुआ है। गैंगवार में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (33) की हत्या हुई है। टिल्लू की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा है। टिल्लू ताजपुरिया उर्फ सुनील मान पर अपने विरोधी गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या समेत अन्य कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप था। टिल्लू ताजपुरिया पहले दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था, हालांकि जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जेल के अंदर से ही टिल्लू ताजपुरिया जरायम की दुनिया का काम संभालता था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें