Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबड़ी खबरः माफिया अतीक और अशरफ हत्याकाण्ड! असदुद्दीन ओवैसी ने हत्यारों को...

बड़ी खबरः माफिया अतीक और अशरफ हत्याकाण्ड! असदुद्दीन ओवैसी ने हत्यारों को बताया आतंकवादी, पूछा- उनपर UAPA क्यों नहीं लगा

नई दिल्ली। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या के मामले में लगातार सियासत गरमाई हुई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी इसको लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमलावर हैं। आज उन्होंने इस हत्या के तीनों आरोपियों को आतंकवादी बता दिया। अपने बयान में औवैसी ने कहा कि पुलिस हिरासत में लोग मारे गए, जिन लोगों ने उन्हें मारा वे आतंकवादी और आतंकी मॉड्यूल थे। वे और लोगों को मार सकते हैं। औवैसी ने सवाल किया कि उन्होंने उन्हें मारने वालों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया? हत्यारों को स्वचालित हथियार किसने दिए। उन्हें 8 लाख रुपये के हथियार किसने दिए। असदुद्दीन ओवैसी ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने(अतीक अहमद और उसके भाई पर गोली चलाने वाले) कहा कि हम मशहूर होना चाहते थे। ये मशहूर होना नहीं है, ये वो ग्रुप है जिसे हम टेरर सेल कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि वे कट्टरपंथी हैं और गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हें रोका जाना चाहिए नहीं तो वे और लोगों को मारेंगे। इससे पहले पूरे मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की थी। ओवैसी ने आरोप लगाया था कि भाजपा उत्तर प्रदेश में कानून के दम पर नहीं, बल्कि ‘बंदूक के दम पर’ सरकार चला रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें