नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पहलवानों के धरना प्रदर्शन को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है। अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े लोग लगातार पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी क्रम में आज कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने जंतर मंतर पर पहुंच कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की है। जंतर मंतर पर पहुंचे नवजोत सिद्धू ने कहा कि गैर जमानती पोस्को कानून के तहत मामला दर्ज होने के बावजूद उसे अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं किया गया है। बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत भारत के शीर्ष पहलवान बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं। भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हैं। इन दो एफआईआर में से एक एफआईआर नाबालिग पहलवान के आरोपों से संबंधित है। इस एफआईआर में पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य एफआईआर में यौन उत्पीड़न का जिक्र किया गया है। बता दें कि धरने को समर्थन देने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह जानना की क्या सही है और क्या नहीं करना है ये कायरता की निशानी है। एफआईआर होने में इतनी देर क्यों हुई है। उन्होंने सवाल किया कि एफआईआर काफी हल्के लहजे में ही दर्ज की गई है तभी उसे अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस एफआईआर का मुख्य मकसद दोषियों को सजा दिलाना नहीं है बल्कि उनकी रक्षा करना है।