Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यबड़ी खबरः पहलवानों के प्रदर्शन पर गरमाई सियासत! प्रियंका के बाद मिलने...

बड़ी खबरः पहलवानों के प्रदर्शन पर गरमाई सियासत! प्रियंका के बाद मिलने पहुंचे केजरीवाल, दिया खुला समर्थन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सियासत भी गरमाती जा ही है। आज सुबह जहां प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात की, वहीं दोपहर बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी पहलवानों को समर्थन करने पहुंचे। उन्होंने पहलवानों को अपना खुला समर्थन दे दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि जिसने भी गलत किया है उसे फांसी की सजा होनी चाहिए। सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के पहलवान इस समय परेशान हैं। जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, जिन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीते हैं, वो यहां विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। मैं पूरे देश से अपील करता हूं कि वे छुट्टी लें और जंतर.मंतर पहुंचेण् इन पहलवानों का समर्थन करें, उन्हें हमारे साथ की जरूरत है। जिस समय केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे, उनके समर्थक वहां खड़े होकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। वैसे शनिवार को सीएम केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी जंतर-मंतर का दौरा किया था। उनकी तरफ से भी विरोध कर रहे पहलवानों को खुला समर्थन दिया गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस मामले में अभी तक 2 FIR जरूर दर्ज की गई हैं, लेकिन किसी की भी कॉपी नहीं दिखाई गई, ऐसे में ये नहीं पता चल रहा कि आरोपी पर कौन-कौन सी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रियंका ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक बृजभूषण अपने पद पर बने रहेंगे, निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें