नैनीताल ::- राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत एवं देशभक्ति गीत के साथ की एवं साथ ही समस्त विश्व को स्वस्थता की ओर चलने को प्रेरित किया।
तत्पश्चात बीडी पांडे अस्पताल के सहयोग से स्वयंसेवियों ने शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बीडी पांडे अस्पताल से डॉक्टर एलएमएस रावत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर प्रियांशु श्रीवास्तव पैथोलॉजिस्ट, रजनीश मिश्रा प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं सरस्वती खेतवाल समाजसेवी ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन में कुल 22 स्वयंसेवियो ने स्वेच्छा से जनहित में ये कदम उठाया। समस्त अस्पताल स्टाफ ने इस नेक कदम के लिए संस्था एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का तहदिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वयंसेवियों ने प्रण लिया कि वे जनहित में जब भी जरूरत होगी इस नेक काम में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
बौद्धिक सत्र में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई जिसमें स्वयंसेवियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश लोहनी तथा कविता नेगी एवं सहयोग राधिका द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।