Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : सौरभ भारद्वाज व आतिशी के मंत्री बनने पर मण्डल अध्यक्ष...

नैनीताल : सौरभ भारद्वाज व आतिशी के मंत्री बनने पर मण्डल अध्यक्ष भुवन आर्य ने की बधाई प्रेषित की

नैनीताल ::- आम आदमी पार्टी (आप ) विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने शनिवार को मंत्री पद की शपथ ली। सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला. वहीं, आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज और आतिशी का बयान आया है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा जिस तरह का शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने किया, कभी किसी ने नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार ने षड्यंत्र करके दोनों मंत्रियों को झूठे केस में जेल में डाल दिया है।

दोनों आएं और अपना काम संभालें सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा जैसा भगवान राम के वनवास जाने के बाद उनके भाई भरत ने उनकी खड़ाऊ रखकर 14 साल तक उनके राज को संभाला, उसी तरह संभालेंगे। ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की वो दोनों जल्द से जल्द रिहा होकर वापस आएं और अपना काम संभालें।


ये हमारी प्राथमिकता रहेगी वहीं मंत्री बनने के बाद अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हेल्थ, एजुकेशन और यमुना की सफाई और हर घर तक पानी पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, जो काम केंद्र सरकार की वजह से धीमे पड़े हैं उनमें तेजी लाएंगे। हम उपराज्यपाल से अपेक्षा ही कर सकते हैं कि वो सहयोग करे।

केंद्र सरकार कोशिश करेगी की काम रोका जाए मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी कोशिश करेगी की काम को रोका जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें इसलिए मौका दिया क्योंकि वो रोकते रहें और हम काम करते रहें। दोनों मंत्रियों ने आगे कहा केंद्र सरकार बहुत हमलावर है, जिस तरह के हमले आज आम आदमी पार्टी पर हो रहे हैं कभी किसी विपक्ष के साथ नहीं हुआ कि दो मंत्रियों को जेल में डाल दिया है, विच हंटिंग चल रही है।


सौरभ भारद्वाज ने पहले शपथ ग्रहण किया. उनके बाद आतिशी ने शपथ ली. भारद्वाज 2013 से आप के विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के उपाध्यक्ष भी हैं. वहीं आतिशी शिक्षा विभाग में मनीष सिसोदिया की सलाहकार थीं.

मण्डल अध्यक्ष भुवन आर्य ने सौरभ भारद्वाज और अतिशी के बारे मे कहा कि दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज और आतिशी के बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया. अब इसे लेकर नैनीताल के मण्डल अध्यक्ष ne अपनी प्रतिक्रिया दी है. भुवन आर्य ने प्रेस नोट जारी कर मंत्री पद संभालने के लिए सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने प्रेस नोट दिया कि, “नई जिम्मेदारियां संभालने पर आतिशी-सौरभ भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के अच्छे काम को आप दोनों को आगे बढ़ाना है. लोगों की आप दोनों से बहुत उम्मीदें हैं.”


वहीं आतिशी ने मंत्री बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे दो सीनियर मंत्रियों को झूठे आरोपों में जेल में डाला गया, जब श्री राम को वनवास हुआ था, तब उनके भाई भरत ने सिंहासन पर उनकी खड़ाऊ रख शासन चलाया था. जब तक मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन बाहर नहीं आते, तब तक हम उनका कार्यभार संभालेंगे, दिल्ली वालों का काम नहीं रुकने देंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें