नैनीताल ::- राजकीय पॉलीटेक्निक प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत एवं आपसी भाईचारे, सौहार्द्य और विश्व संपनत्ता की शपथ के साथ की ।
मंगलवार को मुख्य कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सचिन नेगी , सरस्वती खेतवाल (समाजसेविका), पान सिंह (सदस्य, नैना मंदिर समिति) एवं भगवत सिंह रावत (पार्षद, नारायण नगर) के सहयोग से नैनी झील, नैनी मंदिर के आसपास का परिसर एवं ठंडी सड़क में राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवियों से पूरी तन्मयता और लगन के साथ अपने शहर को स्वच्छ शहर बनाने के लिए भरपूर प्रयास किया। स्वयंसेवियों ने बोट की सहायता से झील के मध्य एवं किनारों का कूड़ा इकट्ठा किया।
तत्पश्चात् दिन के भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में आज के विशिष्ट अतिथि पंत द्वारा जी 20 के विभिन्न आयामों और बैठकों के बारे में स्वयंसेवियों को अवगत कराया । बौद्धिक सत्र के मुख्य विषय बिंदुओं में एसडीजी यानी सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स की प्रगति में तेजी लाना, हरित विकास, जलवायु
वित्त और लाइफ, त्वरित, समावेशी और लचीला विकास, तकनीकी परिवर्तन
और डिजिटल सावर्जिनक अवसंरचना, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान और महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर संक्षिप्त में स्वयंसेवियों को अवगत कराया । रामनगर में हो रही साइंटिफिक एडवाइजर्स की बैठक के बारे में सर ने स्वयंसेवियों को महत्वपूर्ण बातें बताई।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश लोहनी, कविता नेगी एवं सहयोग राधिका द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
