Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअंतर्राष्ट्रीयदेहरादून : डॉ. कंचन नेगी ने इंडोनेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में...

देहरादून : डॉ. कंचन नेगी ने इंडोनेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लिया भाग

देहरादून/नैनीताल ::- द्विजेन्द्र यूनिवर्सिटी इंडोनेशिया
में सतत विकास के लिए बहु-अनुशासन दृष्टिकोण विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देरादून की डॉ. कंचन नेगी ने प्रतिभाग किया। जहाँ भारत से वे एकमात्र वक्ता रहीं। उन्होंने अपनी प्रस्तुतिकरण में सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने में अंतर-सांस्कृतिक संचार के महत्व पर
अपने विचार रखे। डा.नेगी ने कहा अंतर-सांस्कृतिक संवाद विभिन्न दृष्टिकोणों और प्रथाओं की गहरी समझ विकसित करने के इरादे से विचारों और मतभेदों को साझा करने पर जो देता है। यूनेस्को के अनुसार इंटरकल्चरल डायलॉग सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देता है और सतत विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद करता
है। कहा कि जी- 20 ने जी- 20 एजेंडा को संरेखित करने के लिए एक नीतिगत ढांचा और अंतत: सभी को सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वैश्विक प्रयासों में सांस्कृतिक स्थिरता में निवेश करने में योगदान देने का
महत्वपूर्ण कार्य किया है और तमाम देशों की सरकारों को इसे प्राप्त करने के लिए अपने सभी विकासात्मक प्रयासों में एक समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की जरुरत है ।

डॉ .नेगी कहा कि उन्हें गर्व है कि 2023 में जी 20 का 18वाँ शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जायेगा जिससे सभी भारतवासियों को बहुत आशाएं हैं।
बता दें कि सम्मेलन में पूरे विश्व भर के कई एक्सपर्ट स्पीकर्स ने प्रतिभाग किया जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ लेम्पुंग से प्रोफ. बुस्टानुल अरिफन, मलेशिया से प्रो. डॉ. नंगकुला, जापान से डॉ. नाओरी मियाजावा, फिलपीनस से डॉ. एमा ए.पोरियो, डॉ .गेडे सडाना (रेक्टर) द्विजेन्द्र यूनिवर्सिटी इत्यादि शामिल रहे।

बता दें कि डॉ. कंचन नेगी अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च डेवेलपमेंट, क्षमता विकास और कम्युनिकेशन एक्सपर्ट हैं जिनके नाम
40 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार हैं और देश-विदेश में उनके एक्सपर्ट सेशंस के लिए उन्हें अक्सर आमंत्रित किया जाता रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें