पिथौरागढ़ ::- ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर थलगांव देवलथल में पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

देवलथल पिथौरागढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर थलगांव गांव के ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह बसेड़ा एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज लोहिया द्वारा बुजुर्ग पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को शाल ओढ़ाकर व
राष्ट्रीय ध्वज सौंप कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत भवन थालगांव में खुशाल सिंह संदीप सिंह जितेंद्र बसेड़ा आदि उपस्थित रहे। सभी ने प्रधान की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की इस दौरान 90 वर्षीय गुलाब सिंह बसेड़ा को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने सेना में युद्ध के दौरान हुए अनुभवों को साझा किया पीएलबी सुरेंद्र सिंह बसेड़ा ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की जानकारी दी। ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह बसेड़ा ने कहा कि पूर्व सैनिकों के सम्मान का यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
