Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यपिथौरागढ़ : 57वां अभियंता सैन्य दल के पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास से...

पिथौरागढ़ : 57वां अभियंता सैन्य दल के पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास से मनाया स्थापना दिवस

पिथौरागढ़ ::- बंगाल इंजिनीर्स ग्रुप के 57 अभियंता सैन्य दल के पूर्व सैनिकों ने पिथौरागढ़ में अपने रेजिमेंट का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से होटल मल पैलेस में मनाया गया। इस दौरान समारोह की शुरुआत रेजीमेंट के सबसे बुजुर्गों पूर्व सैनिक नायक आनंद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं शहीदों को नमन किया गया।

इस दौरान सञ्चालन करते हुए पूर्व सैनिक राजेंद्र बल्लभ जोशी ने वीर सेनानियों के वीरता की किस्सों देश के विभिन्न इलाकों में किये उत्कृष्ट कार्यों के साथ रेजिमेंट का इतिहास बताया हेड क्वार्टर 451 कोर ट्रुप्स इंजिनीर्स रुड़की में 22 फरवरी 1965 को रेज हुआ। रेजिमेंट ने विभिन्न ऑपरेशन में भाग लिया ऑपरेशन कबड्डी ऑपरेशन रिडल ऑपरेशन कैक्टस लिली इसके साथ ही इस कार्य के लिए रेजीमेंट को थिएटर हॉनर राजस्थान एवं थिएटर हॉनर सिंध सम्मान मिला।

मुख्य अतिथि सूबेदार कल्याण सिंह वल्दिया ने सेवाकाल के दौरान की यादों को ताजा किया। कैप्टन मिलाप सिंह बिष्ट द्वारा सूरा सोई के उद्घोष के साथ समारोह का समापन किया।

इस दौरान समारोह में सूबेदार भूपेश पटियाल, सूबेदार संजय कुमार, सूबेदार हरि शंकर बिष्ट, पूर्व सैनिक निर्मल सिंह बोहरा, जगत सिंह बोहरा, , शंकर खरायत, जगदीश सिंह ज्याला , मनमोहन धामी आदि शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें