Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल : राजकीय पॉलीटेक्निक के गौरव कबड़वाल गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे...

नैनीताल : राजकीय पॉलीटेक्निक के गौरव कबड़वाल गणतंत्र दिवस परेड में करेंगे भागीदारी

नैनीताल ::- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नईं दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के नेवल एनसीसी कैडेट द्वारा परेड के लिए चयनित होने की उपलब्धि हासिल की गई है। विगत 3 वर्षो से संस्था के नेवल एनसीसी कैडेट्स द्वारा गणतंत्र दिवस कैंपों में निरंतर प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस वर्ष पेट्टी ऑफिसर गौरव कबड़वाल सूचना प्रौद्योगिकी द्वितीय वर्ष के छात्र का चयन प्रधामंत्री रैली के लिए हुआ है।

इस उपलब्धि पर संस्था प्रधानाचार्य पीआर पटेल, कमान अधिकारी 05 यूके नेवल एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी, एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट जया बोहरा, विभागाध्यक्ष सिविल सुमित किमोठी, क्रीडा अधिकारी नवनीत मिश्रा , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता नेगी, राजेश लोहनी व एनसीसी कैडेट्स ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित कैडेट को शुभकामनाए दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें