हल्द्वानी ::- पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र के पंचक्की से 02 तस्करों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज।
पंकज भट्ट एसएसपी द्वारा जनपद नैनीताल के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे पर अंकुश लगाने तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में गुरुवार को नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान कालाढूंगी के पंचक्की क्षेत्र में 6.05 ग्राम अवैध स्मैक की चोरी छिपे तस्करी कर रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
विकास काम्बोज
विक्रम गुर्रो