हल्द्वानी ::- नैनीताल पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कड़ा प्रहार, थाना बनभूलपुरा की 02 अलग-अलग टीमों ने 02 नशा तस्करों से 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार।
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत जनपद नैनीताल में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ.जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम,ट्रैफिक नैनीताल( नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल) के निकट पर्यवेक्षण एवं हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी,भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में एएनटीई टीम द्वारा 02 नशे तस्करों से 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया।
पुलिस कार्यवाही-
9 मार्च को वादी उ.नि शंकर नयाल कानि.दिलशाद अहमद,कानि.अमनदीप सिह के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र इकबाल अहमद नि.नियर नूरी मस्जिद उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—27 वर्ष को 15 अदद (Buprenorphine Injection) ip 2 ML व 23 अदद Avil 10 ML (pheniramine- maleate injeation IP) कुल 38 अदद नशे के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए बरेली रोड से गिरफ्तार थाना बनभूलपूरा में धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक की तस्करी में धारा—8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल जा चुका है।
रात्रि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शान्ति व्यवस्था व सघन वाहन चैकिग के दौरान बिलाली मस्जिद के पीछे रिहान की दुकान के पास गांधीनगर वनभूलपुरा से एक चरस तस्कर राहुल बाल्मीकि उम्र -26 वर्ष के कब्जे से कुल 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार थाना बनभूलपुरा पर धारा -8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त राहुल बाल्मीकि के विरुद्ध पूर्व में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बनभूलपुरा से चरस तस्करी में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम-
1. उ.नि शंकर नयाल
2- कानि.दिलशाद अहमद
3- कानि.अमनदीप सिंह
1- उ.नि मनोज यादव
2-कानि. मौ.अतहर
3-कानि. हरीश रावत