Saturday, June 3, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यहरिद्वार : एनयूजे उत्तराखण्ड पत्रकार हित की लड़ाई लड़े और अन्तिम छोर...

हरिद्वार : एनयूजे उत्तराखण्ड पत्रकार हित की लड़ाई लड़े और अन्तिम छोर पर खड़ा पत्रकार लाभान्वित हो- विधायक उमेश कुमार

हरिद्वार::- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हरिद्वार इकाई जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल ने बुधवार को अपनी टीम के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार से मुलाकात कर उनकों नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की स्मारिका भेंट की। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार हित में कार्य करने हेतु अपने विचार रखें।
जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल ने आज खानपुर विधायक उमेश कुमार से भेंट कर यूनियन का परिचय देते हुए उन्हें पत्रकार हित में किये गये कार्यो से अवगत कराया। पाल ने उन्हें बताया कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखण्ड प्रदेश की पहली यूनियन है जो पत्रकार हित के लिए सूचना महानिदेशक से लेकर सीएम तक अपनी बात को रखने में सक्षम है और रख चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारी यूनियन द्वारा समय-समय पर पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा दिये जाने वाला लाभ के विलम्ब होने पर उन्हें सरकार को अवगत कराती है। विधायक उमेश कुमार ने यूनियन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों के हित की बात केवल पत्रकार ही कर सकता है और कोई नहीं करता है उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार को पत्रकार ही कमजोर करता इसलिए पत्रकार को संगठित होकर रहना चाहिए। उन्होंने संगठन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन वाक्य में पत्रकार हित में कार्य कर रही है और मुझे सभी पदाधिकारियों से उम्मीद है कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स संगठन से अन्तिम छोर पर खड़ा पत्रकार लाभान्वित हो सकता है। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य विरेन्द्र चढ्ढा एवं पत्रकार सचिन मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें