नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के जीबी पंत पुस्तकालय में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन माह्रिला अध्ययन केन्द्र की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा के संयोजन में किया गया।
वहीं खड़ी और बैठकी होली की धूम मची हुई है। शहर से लेकर गांव में चारों ओर रंग गुलाल से पूरा जिला डूबा हुआ है। लोग मंदिरों से लेकर मौहल्ले एवं वार्डों में ग्रुप में होली गायन कर रहे है।
जहां गोरी के नंदन होरी खेले.. से लेकर मत मारो मोहन पिचकारी, जोगी आयो शहर में नाथ वाली आदि होली गीत में होल्यार झूमे।
इस दौरान परिसर में पारंपरिक गीतों से समां बांध दिया। बता दें कि कुमाऊं में खड़ी और बैठक की बोली की सदियों पुरानी परंपरा है जिसे आज भी कुमाऊं में होल्यारो व अन्य संगठनों द्वारा कई जनपदों में मनाया जाता है।
वहीं जनपद वासियों से शांतिपूर्वक होली का त्योहार मनाने की अपील की और कहा कि होली के दौरान कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे कि आपको और आपके समाज को आपत्ति हो।

इस दौरान होली मिलन समारोह में परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, प्रो.ललित तिवारी ,प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.चंद्रकला रावत, प्रो.अनीता पांडे ,प्रो. कपिल खुल्वे ,डॉ.रीना सनवाल , डॉ. ह्ररदेश कुमार शर्मा,डॉ.पंकज नेगी , डॉ.भूमिका ,डॉ.प्रश्नना , रीता लोह्रनी, उर्मिला, मुन्नी जोशी ,देवकी ,गायत्री मीनू हेमंत ,हिमांशु, मोनिका,विनोद शकुंतला, नीलम ,बबीता के साथ विद्यार्थयो ने होली गायन किया।
