नैनीताल ::- इग्नू अपना 36वाँ दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल 2023 को मनाने जा रहा है। जिन शिक्षार्थियों ने दिसंबर 2021 एवं जून 2022 में अपनी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं उनको इस दीक्षांत समारोह में डिग्री/डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, नई दिल्ली परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसकी मुख्य अतिथि भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी। मुख्यालय के साथ-साथ यह कार्यक्रम देशभर में इग्नू के विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों पर भी आयोजित किया जाएगा।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार होंगे जो अपने कर कमलों से शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगे। देहरादून स्थित दीक्षांत समारोह का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय परिसर के एमपी हॉल में 3 अप्रैल , 2023 को प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र ,देहरादून के अंतर्गत 36 वें दीक्षांत समारोह में 2794 शिक्षार्थियों को उपाधि वितरित की जाएगी जिनमें 1415 स्नातक डिग्री कार्यक्रम, 952 स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम, 297 स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम , 50 डिप्लोमा कार्यक्रम एवं 80 प्रमाण पत्र कार्यक्रम सम्मिलित हैं।
अभी तक लगभग 678 शिक्षार्थी अपनी उपाधि प्राप्त करने हेतु आवेदन कर चुके हैं। जिन शिक्षार्थियों ने अभी तक उपाधि प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं किया है वे शीघ्र ही इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून या अपने निकटवर्ती अध्ययन केंद्र से संपर्क करें।