इग्नू की बीएड,बीएससी नर्सिंग (पीबी) और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 को होने जा रही है। जिन भी परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो 8 जनवरी को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच जाएँ।
इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू की बीएड,बीएससी नर्सिंग (पीबी) और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए उत्तराखंड में दो केंद्र डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून एवं एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी बनाये गए हैं। परीक्षार्थी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अथवा इग्नू के होमपेज के अलर्ट सैक्शन में जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें एवं प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों को भली भांति पढ़ लें जिससे कि परीक्षा केंद्र पर उन्हें कोई व्यावधान उत्पन्न न हो। अंत में उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक –
http://ignou.ac.in/ignou/bulletinboard/news/latest/detail/Link_for_Downloading_Hall_Ticket_of_Entrance_Examination_of_BEDPHDBSCNPB-861
प्रो.ललित तिवारी
कोर्डिबेटर इग्नू डीएसबी नैनीताल
इग्नू की बीएड,बीएससी नर्सिंग, पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी से
सम्बंधित खबरें