Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्य06 घंटो में बनभूलपुरा पुलिस ने चोर एवं चोरी का माल खरीदने...

06 घंटो में बनभूलपुरा पुलिस ने चोर एवं चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी ::- 26 फरवरी को वादी दीपक चन्द पुत्र तारा चन्द रजवार निवासी शिव मन्दिर गोल्चा कम्पाउण्ड द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीर दी गई कि 25 फरवरी को रात्रि में उसके घर के बाहर खडी स्वंय के वाहन यूके 04सीबी 5503 पिकप बुलेरों से रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा लोहे की 14 प्लेटे कीमती करीब 45000 रुपये की चोरी करने विषयक तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा में धारा 379 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस कार्यवाही:-


पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनवारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत बरामदगी करने करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नगर के पर्यवेक्षण में उपरोक्त अभियोग पंजीकरण के पश्चात संजीत राठौड़ प्रभारी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर रेलवे पटरी खण्डहर के सामने बनभूलपुरा से अभियुक्त किशऩ सिंह पुत्र आनन्द सिंह निवासी राजपुरा टनकपुर रोड रैन बसेरा के पास से उम्र-26 वर्ष, को अभियोग उपरोक्त में चोरी की गयी लोहे की 08 प्लेटों सहित गिरफ्तार किया गया।

मौके पर अभियुक्त किशन सिंह द्वारा पूछताछ में बताया गया कि शेष 06 लोहे की प्लेटे ला.नं-8 में कबाडी को बेची है तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पहुँचकर कबाड के दुकान स्वामी मोहसिन आजाद नगर उम्र 20 वर्ष की दुकान से 06 अदद लोहे की प्लेटों बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411 भादवि. की बढोतरी की गयी। अभि.गणो को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


अभियुक्त किशन सिंह उपरोक्त लूट व स्मैक तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

पुलिस टीम

1- संजीत राठौड़ (प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा)
2- कानि.सुनील कुमार
3-कानि.मुनेन्द्र कुमार

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें