नैनीताल ::- आमतौर पर महिलाएं स्वयं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार, छेड़खानी की घटनाओं एवं समस्याओं के बारे में किसी अन्य के साथ साझा करने एवं शिकायत दर्ज कराने करने के लिए कतराती हैं। अतः महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तराखंड पुलिस एप में समाहित गौरा शक्ति में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अधिकाधिक महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराए जाने की प्रक्रिया पर पुरजोर कोशिश की जा रही है जिससे महिलाएं स्वयं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के विरुद्ध आवाज उठाये एवं अपने अधिकारों को जानते हुए सशक्त एवं सुरक्षित महिला शक्ति का निर्माण कर सके।
जनपद के पुलिस प्रभारी मुखिया पंकज भट्ट द्वारा भी महिलाओं के अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा से जुड़े मामलों में नैनीताल पुलिस की सक्रियता के साथ-साथ आम जनमानस की भी भूमिका का दायरा बढ़ाने के लिए बताया गया है।
इसी क्रम में विभा दिक्षित क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में नैनीताल सर्किल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्य स्थलों में कार्यरत महिलाओं मेंबर्स के साथ कोतवाली मल्लीताल परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग स्वयं सहायता समूह, विमर्श संस्था सहित अन्य विभिन्न संस्थाओं की महिला सदस्या मौजूद रही।
बैठक के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि अधिकतर इन्हीं संस्थाओं के माध्यम से महिलाएं स्वयं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहारो को उनके साथ साझा करती हैं अतः सीएलजी ग्रुप्स की महिला सदस्य उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़े गौरा शक्ति ऐप की त्वरित कार्यप्रणाली के बारे में बताए साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस ऐप उनके स्मार्ट फोन में डाउनलोड अवश्य करवाएं जिससे वह किसी भी समय, किसी भी परिस्थिति में स्वयं को अकेला, असहज एवं असुरक्षित महसूस ना करें।
सीएलजी गोष्ठी के माध्यम से सभी ग्रुप मेंबर से उनके कार्यदाई स्थल, संस्थाओं,संस्थानों एवं उनके आसपास स्थानों में हो रहे किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों की सूचना स्थानीय पुलिस के माध्यम से साझा किए जाने की भी अपील की गई। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक प्रीतम सिंह द्वारा बताया गया कि महिलाओं को स्वयं के प्रति सजग एवं सुरक्षित रहना चाहिए साथ ही उन्हें महिला सुरक्षा से जुड़े अधिकारों के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है।
इस दौरान सीएलजी गोष्ठी में प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, निरीक्षक निधि राणा, प्रभारी एसआईयू ब्रांच, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, सीएलजी मेंबर्स कंचन वर्मा, भावना खुल्वे, ममता,भावना कुंवर (काउंसलर चाइल्ड विमर्श संस्था, रितु बोरा (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बीडी पांडे ) गीता तिवारी, विनीता क्षेत्री, जानकी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
नैनीताल : महिला सुरक्षा का बढ़ा दायरा अब महिला सीएलजी की सदस्या भी पुलिस के साथ मिलकर महिला सुरक्षा से संबंधित अधिकारों एवं गौरा शक्ति के बारे में करेंगी जागरूक
सम्बंधित खबरें