नैनीताल :::- सीओ सिटी नैनीताल के निर्देशन में पर्यटन नगरी में विमर्श संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के पालन की दी गई जानकारी।
पर्यटन नगरी नैनीताल में आम- जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के दिशा-निर्देशन में विमर्श से संस्था नैनीताल द्वारा मंगलवार को तल्लीताल नैनीताल स्थित डांट चौराहे में यातायात जागरूकता से परिपूर्ण नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को यातायात नियमों के पालन, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने,पारिवारिक कलह ना करने, तेज रफ्तार से वाहन ना चलाने सहित अन्य विभिन्न यातायात नियमों के संबंध जागरूकता किया गया।

इस दौरान नुक्कड नाटक में गायत्री दरमवाल ( कॉर्डिनेटर),भावना कुंवर,भावना कंवल,नीलम बिष्ट,ममता आर्या, ऋषभ आर्या, ज्योति पाठक, दिव्या बरगली ,नेहा बोहरा,भावना , स्वाति,माया सहित विमर्श संस्था नैनीताल के अन्य सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान आरक्षी शिवराज सिंह राणा, आरक्षी चनीराम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
