Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यरामनगर :शिविरार्थियों को जीवन में स्वच्छता का महत्व और वर्तमान में हो...

रामनगर :शिविरार्थियों को जीवन में स्वच्छता का महत्व और वर्तमान में हो रहे रामनगर में जी -20 के कार्यों पर जानकारी दी

रामनगर ::- पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित किया जा रहा है के पंचम दिवस का कार्यक्रम लक्ष्यगीत के साथ शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी शिविरार्थियों ने खताडी, चोरपानी एवं कानिया गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया एवं समस्त जनमानस को इसके महत्व के बारे में परिचर्चा की।
बौद्धिक सत्र का प्रारंभ सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.बीएम पांडे एवं विधायक प्रतिनिधि जेएस बिष्ट , शंकरपुर के ग्राम प्रधान इमरान जी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ.खेमकरण सोमन एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जगमोहन सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इसी क्रम में सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. बीएम पांडे ने शिविरार्थियों को अपने छात्र जीवन के बारे में, शिक्षा के महत्व और अपना सफल भविष्य कैसे बनाएं इस विषय पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विवेकानंद और इंदिरा गांधी अवार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं शिविरार्थियों को एक संदेश दिया “काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा रखो कि निशान बन जाए। इसी क्रम में विधायक प्रतिनिधि जे.एस बिष्ट ने शिविरार्थियों को जीवन में स्वच्छता का महत्व और वर्तमान में हो रहे रामनगर में जी -20 के कार्यों पर चर्चा की। इसी क्रम में ग्राम प्रधान शंकरपुर इमरान ने शिविरार्थियों के साथ अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों एवं अनुशासन पर अपने विचार शिविरार्थियों के सम्मुख रखे, इसी महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. खेमकरण सोमन जी ने शिविर के शिविरार्थियों की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य – मुख्य बिंदुओं पर अपने विचार शिविरार्थियों के सामने रखे । इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगमोहन सिंह नेगी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र अंकुल सिंह, अंकित पंत, मो.इरशाद और तारा सिंह ने कई विषयों पर चर्चा की।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें