हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद स्तर को नशा मुक्त बनाये जाने एव आगामी होली के पर्व को ध्यान में रखते हुये समस्त थाना,चौकी प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में होली के पर्व पर नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व प्रभावी चैकिंग अभियान चलातें हुये नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध बिक्री करने वालों की धड़ पकड़ करने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही थाना स्तर पर गठित एएनटीएएफ को भी थाना क्षेत्र में होली पर्व में सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
आदेश के क्रम में नशे के विरूद्ध प्रचलित अभियान के दौरान डॉ.जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम,यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सफल पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी एवं उ.नि धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा होटल मिनी पैराडाईज रैस्टोरेन्ट वर्क शॉप लाईन हल्द्वानी से दो अभियुक्तों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
6 मार्च को एसओजी एंव उ.नि धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर की संयुक्त टीम के द्वारा होटल मिनी पैराडाईज रैस्टोरेन्ट वर्क शॉप लाईन हल्द्वानी से दो अभियुक्तों क्रमशः राजा उम्र 24 वर्ष व रविन्द्र कुमार उम्र 30 वर्ष के द्वारा 101.07 ग्राम अवैध की तस्करी करते हुए गिरफ्तार गया ।
जिस संबंध में अभियुक्तगण के विरूद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त द्वारा आगामी त्याहौरी सीजन के कारण स्मैक की मांग अधिक होने पर स्मैक को कम दामों में खरीद कर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफ कमाना था।
पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रू. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
हल्द्वानी : होली में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही….102 ग्राम स्मैक की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सम्बंधित खबरें