Wednesday, March 29, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यअल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंची एमआरआई मशीन

अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज में पहुंची एमआरआई मशीन

अल्मोड़ा ::- सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कालेज अलोड़ा के रेडियोलोजी विभाग में united Imaging Health Care कीं 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन पहुंच गई है।

जिसकी लागत लगभग 12.50 करोड (टर्नकी work ) सहित है। यह एक अत्याधुनिक टैक्नोलॉजी की एमआरआई मशीन है, जिसके द्वारा whole Body Imaging के साथ- साथ, कार्डिक एमआरआईं, एमआर एन्जियोग्राफी तथा Pediatric एमआर की जाचें की जायेंगी।

इस मशीन का लाभ जिला अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ तथा चम्पावत की जनता को मिलेगा। मशीन की स्थापना का कार्य लगभग एक माह में पूर्ण हो जायेगा। एमआरआई मशीन के संचालन के लिए विषय विशेषज्ञ तथा चिकित्सक संस्थान में उपलब्ध। पूर्व में एमआरआई मशीन न होने के कारण मरीजों की एमआरआई के लिए हल्द्वानी जाना पडता था, लेकिन अब यह सुविधा शीघ्र ही अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में उपलब्ध हो जायेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जो जिला अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री भी है के अथक प्रयासों से कुमाऊं के पहाडी क्षेत्र को चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान किये जाने के लिए एक अत्याधुनिक एमआरआई मशीन उपलब्ध की गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें