Saturday, April 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल :68 पव्वे देशी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल :68 पव्वे देशी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नैनीताल / खनस्यूं::- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल की आदेशानुसार जनपद स्तर पर प्रचलित अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण एवं उपनिरीक्षक भुवन सिंह राणा, थानाध्यक्ष खनस्यूं के कुशल नेतृत्व में नवीन थाना खनस्यूं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति विपिन चंद्र सुयाल निवासी ग्राम हैड़ाखान पोस्ट ऑफिस देवली थाना खनस्यूँ उम्र-46 वर्ष को 58 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का एवं 10 अध्धे अंग्रेजी शराब (मैकडॉवेल्स) के गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान व्यक्ति के विरुद्ध थाना खनस्यूं में धारा 60 एक्स एक्ट टी अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

शराब तस्कर आर्थिक तंगी और दुकान न चलने के कारण वह इस अवैध शराब के धंधे में लिप्त हो गया तथा मैदानी क्षेत्र से शराब को सस्ते दामों में लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में फुटकर एवं महंगे दामों में अवैध रूप से बेचने का कार्य करता है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1 आरक्षी ललित आगरी
2 आरक्षी पान सिंह
3 आरक्षी विनोद यादव

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें