नैनीताल ::- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन और इनक्यूबेशन कॉन्सिल द्वारा वर्ष 2021-22 की वार्षिक गतिविधियों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय के इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर (केयूआईआईसी) को थ्री स्टार रेटिंग प्रदान की गई है।
ज्ञात हो कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना जून 2020 में कुलपति प्रो.एनके जोशी द्वारा की गई थी। सत्र 2021-2022 में केंद्र द्वारा चार तरह की गतिविधियां की गई जिसमें 33 आईआईसी कैलेंडर एक्टिविटी के अंतर्गत डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम, एक्सपोजर फील्ड विजिट, स्टार्ट अप सेशन, उद्यमित्ता सेशन, एमआईसी ड्रावन एक्टिविटी, सेल्फ ड्राइवन एक्टिविटी शामिल हैं।साथ ही केंद्र द्वारा मिनिस्ट्री के मेंटर मैटी प्रोग्राम के अंतर्गत राज कुमार गोयल तकनीकी संस्थान नोएडा का भी भ्रमण किया गया।
इन्नोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशक डॉ.सुषमा टम्टा ने बताया कि केंद्र के 4 सदस्यों द्वारा इनोवेशन अंबेडकर का प्राथमिक चरण का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। मिनिस्ट्री के इंपैक्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत केंद्र द्वारा चार इंपैक्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टार्टअप, आरएंडडी एंड इनोवेशन उद्यमिता तथा आईपीआर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए। इस सिरीज के तहत पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रो.मनु शर्मा द्वारा हाउ टू डू इंट्रोप्रूनरशिप विषय पर व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में एमडी सनफॉक्स रजत जैन द्वारा अपनी सफलता की यात्रा का अनुभव साझा किया। इस व्याख्यान माला में पंत नगर विश्वविध्यालय की प्रो.अलका गोयल तथा चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के प्रो.एससी राय भी कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं से रूबरू हुऐ।
केंद्र द्वारा समय-समय पर बिजनेस प्रपोजल का आयोजन किया गया था जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे जिन्हें केंद्र द्वारा मूल्यांकन कर पुरुस्कृत किया गया। कुलपति प्रो. एनके जोशी के कुशल नेतृत्व में केयूआईआईसी की इस उपलब्धि पर प्राध्यापको, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।