नैनीताल। नगर पालिका की ओर से डीएसए मैदान में स्थित पार्किंग का ठेका नियमों के विरुद्ध मार्च 2024 तक बढ़ाने को लेकर शनिवार को सभासदों ने पालिका सभागार में जमकर प्रदर्शन किया। सभासदों ने दोपहर एक बजे से रात नौ बजे तक अधिशासी अधिकारी कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद विधायक और एसडीएम ने दो घंटे तक सभासदों को समझाने का प्रयास किया और निर्णय लिया गया कि रविवार को सीएम के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा। अगर न्याय नही हुआ तो सभासदों ने सामुहिक त्यागपत्र देने की भी चेतावनी दी है। इधर सभासद मनोज साह जगाती और कैलाश रौतेला ने सोमवार को सभासद पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
बता दें कि सभासदों आरोप लगाया कि बीते सितंबर में बोर्ड बैठक में पार्किंग को केवल माह के लिए ही ठेके पर संचालित किये जाने का प्रस्ताव पास है जिसकी अवधि मार्च माह 2023 में पूरी हो चुकी है, लेकिन पालिका ने अभी तक पार्किंग अपने कब्जे में नही ली और पार्किंग का ठेका उसी ठेकेदार को 2024 मार्च तक दे दिया जो कि नियम के विरुद्ध है। पूर्व ठेकेदार पीक पर्यटक सीजन में पार्किंग करवा कर ठेका संचालित कर रहा है। इस मुद्दे पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल का सभासदों ने घेराव करते हुए पार्किंग ठेकेदार का ठेका तत्काल निरस्त करने की मांग की।
लेकिन अधिशासी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह वही धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सितंबर माह गई बोर्ड बैठक में बोर्ड ने डीएसए पार्किंग को 20 माह के लिए ठेके पर दिये जाने को लेकर विरोध जताया था। ऐसे में बिना बोर्ड की सहमति के 2024 मार्च तक ठेका दे दिया। ठेकेदार पार्किंग कब्जा जमाए हुए है जो की पूरी तरह गलत है। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल और पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी सभासदों से वार्ता कर उन्हें समझाना चाहा कि संबंधित मामले को शासन में वार्ता के लिए भेजा गया है लेकिन सभासद नहीं माने और रात भर धरने पर डटे रहे। उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती रेखा आर्या, निर्मला चंद्रा मोहन नेगी, भगवत रावत समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।