Tuesday, March 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यनैनीताल :डॉ.बीएस जीना को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

नैनीताल :डॉ.बीएस जीना को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड

नैनीताल ::- एमबी राजकीय स्ना.महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ बीएस जीना को यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिला है जिसमें नेशनल वर्कशॉप कम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन क्वालिटी राइटिंग ऑफ़ रिसर्च प्रोजेक्ट एंड पब्लिकेशन में दिया गया।

वर्कशॉप का आयोजन भारत सरकार सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा पंजीकृत हिंदुस्तान रिसर्च वेलफेयर सोसायटी आगरा एवं एसजीटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम, हरियाणा द्वारा किया गया। डॉ .जीना को वैश्विक तापमान, कार्बन नियंत्रण एवं ट्रेडिंग पर किए गए उनके शोध कार्य करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी,डॉ.संजय खत्री, सह निदेशक डॉ.प्रेम प्रकाश , डॉ.अंशुलिका उपाध्याय, डॉ.दिशा मेहता, डॉ.पुष्पा रूवाली, डॉ.दिशा कफलटीया आदि ने उनको शुभकामनाएं दी हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने डॉ.जीना को बधाई एवम शुभकामनाए दी है। डॉक्टर जीना कुमाऊं विश्वविद्यालय कार्यपरिसद के सदस्य है ।

इस दौरान उनकी इस उपलब्धि पर प्रो. ललित तिवारी ,डॉ. नीलू लोधियाल ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ. विजय कुमार ,डॉ. संतोष ,डॉ.दीपाक्षी जोशी ,डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ. अनिल बिष्ट ,डॉ.पैनी जोशी ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ.सीमा चौहान समेत अन्य लोगों में शुभकामनायें दी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें